/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/29/64-SWARAJ-SONIA.jpg)
फाइल फोटो
भारतीय सेना के द्वारा LoC के अंदर घुसकर किए गए कार्रवाई के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी। मुलाकात के दौरान सुषमा स्वराज ने सोनिया गांधी को सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरा ब्योरा दिया। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी ऑपरेशन के बारे में बताया जा चुका है।
Congress President, Smt. Sonia Gandhi's statement on anti-terror operation by Indian Army pic.twitter.com/Pf3WXH9i9s
— INC India (@INCIndia) September 29, 2016
मुलाकात से पहले ही सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर भारत सरकार के पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का समर्थन किया था। साथ ही ऑपरेशन की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई भी दी थी।
सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दी हमले की जानकारी
— News State (@NewsStateHindi) September 29, 2016
अपने बयान में सोनिया ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा, ''उम्मीद है अब पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादी गतिविधियां को बढ़ावा न देकर अपनी जिम्मेदारियों को समझेगा।''
What does Pakistan mean by 'unprovoked'? Killing 18 of our soldiers is not provocation?: Shashi Tharoor #SurgicalStrikepic.twitter.com/6mBLwTV2qw
— ANI (@ANI_news) September 29, 2016
वहीं कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा, ''मुझे भारतीय सेना पर गर्व है। अब पाकिस्तान को सही संदेश दिया गया है। पाकिस्तान कहता है कि उसने हमें उकसाया नहीं, लेकिन क्या हमारे 18 जवानों को मारना उकसावा नहीं है?'
I am very proud of the Indian Army, the real message has been sent to Pakistan. Well done: Shashi Tharoor #SurgicalStrikepic.twitter.com/xDukdCVnCn
— ANI (@ANI_news) September 29, 2016
पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के द्वारा किए गए इस कार्रवाई की तारीफ सभी दलों के नेताओं ने की है।