/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/11/49-Sushma.jpg)
विदेश मंत्रालय ने बीमार पाकिस्तानी नागरिक का वीजा किया मंजूर
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भारत में लिवर ट्रांस्प्लांट सर्जरी के लिए एक पाकिस्तानी नागरिक का मेडिकल वीजा मंजूर कर दिया है। पाकिस्तानी नागरिक अब्बास के रिश्तेदार का नई दिल्ली में साकेत के के मैक्स अस्पताल में इलाज किया जाना है।
आपको बता दें सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि, 'हमने आपके अंकल अजहर हुसैन की भारत में लिवर सर्जरी कराने के लिए वीजा आवेदन मंजूर कर लिया है।'
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को अब्बास ने ट्वीट कर सुषमा से मदद की गुहार लगाई थी।
We have approved the visa request for liver transplant surgery of your uncle Mr.Azhar Hussain in India. https://t.co/nazh44BqJF
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 11, 2017
यह भी पढ़ें: नानाजी की जन्म शताब्दी पर पीएम मोदी ने गरीबी छोड़ो अभियान का नारा दिया
अब्बास ने ट्वीट किया था कि, 'मैम, सुषमा स्वराज आपसे विनम्र आग्रह है कि मेरे अंकल के लिवर ट्रांस्प्लांट के लिए हमारा मेडिकल वीजा मंजूर कर दें।'
बीमार पाकिस्तानी नागरिक के बेटे हामिद अली अशरफ ने इससे पहले कई ट्वीट कर स्वराज को टैग किया था और उनसे मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था। स्वराज इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: हनीप्रीत का कबूलनामा, पंचकूला हिंसा में थी शामिल
Source : News Nation Bureau