/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/15/99-VIDESH.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली की मिसाल पेश की है। उन्होंने 10 माह के एक शिशु सहित पांच पाकिस्तानी बच्चों को भारत में इलाज के लिए वीजा देने की गुरुवार को घोषणा की।
सुषमा ने इन पांच पाकिस्तानी बच्चों के नाम ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग की सिफारिश पर हम वीजा के लिए उनके अनुरोध को भी स्वीकार करते हैं।'
There is a request for medical visa from some Pakistani children - Muhammad Ahmad (10 months), Abuzar (7 yrs), Mohit (7 yrs), Zainab Shahzadi (8 yrs) and Muhammad Zain Aslam (9 yrs). We grant visa for all these Pakistani children for their treatment in India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 14, 2017
और पढ़ें: Exit Poll- गुजरात में बनी रहेगी BJP, हिमाचल में वापसी
उन्होंने मेडिकल वीजा के लिए दो अन्य पाकिस्तानी नागरिकों के अनुरोध को स्वीकार करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'दो अन्य पाकिस्तानी नागरिक आतिफ अशलम और अमिर राजा ने भी बारत में इलाज के लिए वीजा के लिए अनुरोध किया था जिसे हमने स्वीकार कर लिया है।'
इससे पहले भी विदेश मंत्री ने कई मौकों पर इलाज के लिए विदेशी मुल्क के नागरिकों की मदद की है। अभी कुछ दिन पहले ही सुषमा ने एक ऐसे बच्चे के मां-बाप को वीजा देने का ऐलान किया था जो इस साल मई से बीएसएफ की हिरासत में है।
यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर
Source : News Nation Bureau