Sushma Swaraj : इकलौती बेटी बांसुरी को छोड़ अनंतकाल में विलीन हो गईं पूर्व विदेश मंत्री

सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं, 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Sushma Swaraj : इकलौती बेटी बांसुरी को छोड़ अनंतकाल में विलीन हो गईं पूर्व विदेश मंत्री

Sushma Swaraj : Former Foreign Minister merged in eternity leaving

पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया. वो हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती थी हुई थीं. दिल्ली ऐम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले काफी दिनों से सुषमा स्वराज बीमार चल रही थीं. सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं. 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sushma Swaraj : भारत की पूर्व विदेश मंत्री के बारे में जानें उनका पूरा सफर

1975 में उनका विवाह स्वराज कौशल के साथ में हुआ था. सुषमा स्वराज के परिवार में एक भाई, एक बहन, एक बेटी हैं. सुषमा स्वराज की एक बेटी हैं. उनका नाम बांसुरी स्वराज है. जो लंदन में वकालत कर रही हैं. उनके पिता का नाम हरदेव शर्मा है. उनकी माता का नाम श्रीमती लक्ष्मी देवी है. भाई का नाम गुलशन शर्मा है. बहन का नाम वंदना शर्मा है.

यह भी पढ़ें- 25 साल की उम्र में केंद्रीय मंत्री थीं सुषमा स्वराज, जानें उनका राजनीतिक सफर

उन्होंने मोदी सरकार में 2014 से लेकर 2019 तक विदेश मंत्री रह चुकी हैं. सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा राज्य की अम्बाला छावनी में श्री हरदेव शर्मा तथा श्रीमती लक्ष्मी देवी के घर में हुआ था. उनके पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख सदस्य रहे थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cabinet Minister Sushma Swaraj Heart attack AIIMS Ministry Of External Affair
      
Advertisment