/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/03/29-Sushma.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
दिल्ली के एम्स में किडनी की बीमारी का इलाज करा रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक जीवन से दूर हैं। बीमार होने की वजह से ही स्वराज शनिवार को अमृतसर में शुरू हो रहे हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में मौजूद नहीं होंगी। हालांकि बीमार होने के बावजूद स्वराज बतौर विदेश मंत्री अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है।
सुषमा अस्पताल के बिस्तर से ही जरूरी फाइलों को निपटा रही हैं। इसके अलावा वह ट्विटर पर भी खासी सक्रिय हैं।
विदेश मंत्री स्वराज की गतिविधियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिलहाल एम्स ही स्वराज का नया दफ्तर है, जहां से वह पहले की ही तरह काम कर रही हैं।
इस साल मार्च में दिल्ली में एक अमेरिकी पर्यटक से गैंगरेप की खबर सामने आने के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीटर पर बयान जारी कर कहा कि इस मामले में गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। स्वराज ने कहा, 'पीड़ित लड़की को इंसाफ मिलेगा और गुनाहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा।'
I have also asked Indian Ambassador in US to contact the victim and assure her that we will not spare the guilty./3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 3, 2016
I have spoken to the Lt Governor Delhi and told him that Police should register a case and bring the guilty to book. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 3, 2016
स्वराज ने कहा कि मैंने दिल्ली के उप-राज्यपाल से बात कर उन्हें कहा कि वह पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर गुनाहगारों को पकड़ने का आदेश दे।
किडनी की बीमारी की वजह से स्वराज अमृतसर में होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रही हैं। स्वराज की जगह वित्त मंत्री अरुण जेटली इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।