एम्स बना सुषमा स्वराज का नया दफ्तर

दिल्ली के एम्स में किडनी की बीमारी का इलाज करा रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक जीवन से दूर हैं।

दिल्ली के एम्स में किडनी की बीमारी का इलाज करा रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक जीवन से दूर हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
एम्स बना सुषमा स्वराज का नया दफ्तर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

दिल्ली के एम्स में किडनी की बीमारी का इलाज करा रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक जीवन से दूर हैं। बीमार होने की वजह से ही स्वराज शनिवार को अमृतसर में शुरू हो रहे हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में मौजूद नहीं होंगी। हालांकि बीमार होने के बावजूद स्वराज बतौर विदेश मंत्री अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है। 

Advertisment

सुषमा अस्पताल के बिस्तर से ही जरूरी फाइलों को निपटा रही हैं। इसके अलावा वह ट्विटर पर भी खासी सक्रिय हैं।

विदेश मंत्री स्वराज की गतिविधियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिलहाल एम्स ही स्वराज का नया दफ्तर है, जहां से वह पहले की ही तरह काम कर रही हैं।


इस साल मार्च में दिल्ली में एक अमेरिकी पर्यटक से गैंगरेप की खबर सामने आने के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीटर पर बयान जारी कर कहा कि इस मामले में गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। स्वराज ने कहा, 'पीड़ित लड़की को इंसाफ मिलेगा और गुनाहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा।'

स्वराज ने कहा कि मैंने दिल्ली के उप-राज्यपाल से बात कर उन्हें कहा कि वह पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर गुनाहगारों को पकड़ने का आदेश दे। 

किडनी की बीमारी की वजह से स्वराज अमृतसर में होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रही हैं। स्वराज की जगह वित्त मंत्री अरुण जेटली इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Sushma Swaraj
Advertisment