सुषमा स्वराज की एक और पहल, जॉर्जिया में रह रहे भारतीय नागरिक की इलाज़ में की मदद

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मैसेज मिलने के तुरंत बाद ही जॉर्जिया में रह रहे भारतीय नागरिक का हाल-चाल लिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सुषमा स्वराज की एक और पहल, जॉर्जिया में रह रहे भारतीय नागरिक की इलाज़ में की मदद

File photo- Getty Image

सुषमा स्वराज केंद्र सरकार की इकलौती ऐसी मंत्री बनकर उभरी है जो जनता के लिए हमेशा संकट मोचक बनकर तैयार रहती है। बुधवार को गायित्री विजयकुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर जॉर्जिया में रह रहे अपने भाई के लिए मदद मांगी।

Advertisment

विजय कुमार ने ट्विटर पर अपने भाई की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, सुषमा स्वराज मैडम, ये मेरा भाई है जो पिछले 50 दिनों से जॉर्जिया के ICU में बंद है। हमें अपने भाई के स्वदेश वापसी के लिए अपकी मदद चाहिए।

इस मैसेज के तुरंत बाद ही विदेश मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैनें मालूम किया है, मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार अभी आपका भाई यात्रा नहीं कर सकता है। फिलहाल उसकी देखभाल के लिए अपकी मां भी जॉर्जिया में ही हैं।

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपकी मां की वीज़ा समय सीमा समाप्त हो गई है। मैंने भारतीय दूतावास को वीज़ा की समय सीमा बढ़ाने के लिए निर्देश भी जारी कर दिया है। आपकी हरसंभव मदद की जायेगी।

Sushma Swaraj Twitter Sushma Swaraj Georgia
      
Advertisment