File photo- Getty Image
सुषमा स्वराज केंद्र सरकार की इकलौती ऐसी मंत्री बनकर उभरी है जो जनता के लिए हमेशा संकट मोचक बनकर तैयार रहती है। बुधवार को गायित्री विजयकुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर जॉर्जिया में रह रहे अपने भाई के लिए मदद मांगी।
विजय कुमार ने ट्विटर पर अपने भाई की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, सुषमा स्वराज मैडम, ये मेरा भाई है जो पिछले 50 दिनों से जॉर्जिया के ICU में बंद है। हमें अपने भाई के स्वदेश वापसी के लिए अपकी मदद चाहिए।
इस मैसेज के तुरंत बाद ही विदेश मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैनें मालूम किया है, मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार अभी आपका भाई यात्रा नहीं कर सकता है। फिलहाल उसकी देखभाल के लिए अपकी मां भी जॉर्जिया में ही हैं।
I have got the report. As per medical advice, your brother cannot travel at this stage.Your mother is with him in Georgia. /1 https://t.co/QOwtXsgmz2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 1, 2017
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपकी मां की वीज़ा समय सीमा समाप्त हो गई है। मैंने भारतीय दूतावास को वीज़ा की समय सीमा बढ़ाने के लिए निर्देश भी जारी कर दिया है। आपकी हरसंभव मदद की जायेगी।
Her visa has expired. I have asked Indian Embassy to get her visa extended. Indian Embassy will extend all possible help. @GayaVijay28./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 1, 2017