logo-image

लोधी रोड श्मशान घाट पर हुआ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं लड़ा था.

Updated on: 07 Aug 2019, 04:30 PM

New Delhi:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की सीनियर नेत्री सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वो हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती थीं. पिछले काफी दिनों से सुषमा स्वराज बीमार चल रही थीं. सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं उन्होंने अपने कार्यकाल से सबको प्रभावित किया था. आपको बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं लड़ा था.1970 में वो सक्रिय राजनीति में आई और पहली बार 1977 में सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनीं थीं. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. 

बीजेपी नेता जया प्रदा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, हम उन्हें 'दीदी' बुलाते थे और आज वो हमारे साथ नहीं हैं. वो एक मां, एक बहन और एक दिग्गज नेता थीं. इस के साथ-साथ वो एक प्रखर  वक्ता भी थीं. उन्होंने देश के लिए और खासकर गरीबों के लिए काफी कुछ किया. 

सुषमा स्वराज के निधन पर सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा,  सुषमा स्वराज मेरे लिए बड़ी बहन की तरह थीं. कल उनके निधन की की खबर में सदमें में आ गया. रात 8.45 पर मैंने उनसे फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि तुम्हें मुझसे जाधव केस के लिए एकत रुपए फीस लेनी है. इसके 10 मिनट बाद ही खबर आई की उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ है. 

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

लोधी रोड श्मशान घाट पर संपन्न हुआ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोधी श्मशान में. 



calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूटान के पूर्व पीएम टीशेरिंग तोबगे लोधी श्मशान घाट पहुंचे. 



calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए रवाना हो गया है. थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार



calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

अंतिम यात्रा पर रवाना हुआ सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर. लोधी रोड के शवदाह गृह में होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार



calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मिला राजकीय सम्मान, बेटी और पति ने किया सलाम



calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा गया है और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता जया प्रदा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, हम उन्हें 'दीदी' बुलाते थे और आज वो हमारे साथ नहीं हैं. वो एक मां, एक बहन और एक दिग्गज नेता थीं. इस के साथ-साथ वो एक प्रखर  वक्ता भी थीं. उन्होंने देश के लिए और खासकर गरीबों के लिए काफी कुछ किया. 



calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा,  सुषमा स्वराज मेरे लिए बड़ी बहन की तरह थीं. कल उनके निधन की की खबर में सदमें में आ गया. रात 8.45 पर मैंने उनसे फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि तुम्हें मुझसे जाधव केस के लिए एकत रुपए फीस लेनी है. इसके 10 मिनट बाद ही खबर आई की उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ  है.  



calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

बीजेपी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि



calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमति शाह  और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि



calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमति शाह  और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि



calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

इस बीच मूक-बधिर गीता ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. गीता वही लड़की है जिसे पाकिस्तान से वापस लाने में सुषमा स्वराज ने अहम भूमिका निभाई थी



calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुका है

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है कि सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर



calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने सुषमा स्‍वराज के पति स्‍वराज कौशल केा पत्र लिखकर संवेदना जताई. देवगौड़ा ने शोक संदेश में कहा- परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवार को इस त्रासदी से उबरने की शक्ति दें. 



calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज को दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और सदन के सदस्यों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. एम वेंकैया नायडू कहते हैं, "उनके असामयिक निधन से राष्ट्र ने एक सक्षम प्रशासक एक प्रभावी सांसद और लोगों की सच्ची आवाज़ खो दी है."



calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अनुभवी राजनीतिक नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर दुख जताते हुए कहा- उसके द्वारा छोड़ी गई जगह को भरना मुश्किल है. मैं दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.



calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में हरियाणा सरकार 2 दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी



calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने कहा- यह एक बहुत बड़ी क्षति है. वह इज़राइल की एक महान मित्र थीं. उन्‍होंने इजरायल-भारत संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति में एक बड़ी भूमिका निभाई.



calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.



calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भाजपा नेता सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई दी. 



calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

भारत में रूस के राजदूत निकोले आर कुदाशेव ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर संवेदन व्‍यक्‍त करते हुए कहा, सुषमा स्‍वराज के निधन को लेकर हम गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं. भारत के उत्कृष्ट राजनेता और राजनयिक की इस अपूरणीय क्षति पर मेरी गहरी संवेदना है. 



calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक कलाकार मोहम्मद जुहैब ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि.



calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.



calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव भावुक हो गए. 



calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. कार्डिएक अरेस्ट की वजह से कल रात उनका निधन हो गया था. 



calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

सुषमा स्‍वराज के प्रयासों से पाकिस्‍तान से लौटकर आने वाले हामिद अंसारी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मेरे मन में उनके प्रति गहरा सम्मान है और वह हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेगा. वह मेरे लिए एक मां की तरह थीं. पाकिस्तान से लौटने के बाद, उन्‍होंने मुझे जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी थी. मेरे लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.



calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी. कार्डिएक अरेस्ट की वजह से कल रात उनका निधन हो गया था. 



calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास स्‍थान पर श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, राष्ट्र ने एक उल्लेखनीय नेता खो दिया है. मेरे लिए यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमाजी की बहुत याद आएगी. उसकी आत्मा को शांति मिले. स्वराज जी, बांसुरी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ऊं शांति!!!



calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

सुषमा स्‍वराज के परिजनों से मिलकर भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी 



calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम  मुलायम सिंह यादव  ने भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी



calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह भी कुछ ही देर में सुषमा स्वराज के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे



calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर हमिद अंसारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, मैं सुषमा स्वराज का फाफी सम्मा न करता हूं.वो मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी.मेरे पाकिस्तान से वापस आने के बाद उन्होंने ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. मेरे लिए ये बहुत बड़ी क्षति है 



calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद शाम को वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे



calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे



calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी



calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृषण आडवाणी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा,  देश ने आज एक बेहतरीन नेता को खो दिया. मेरे लिए, यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमा जी की उपस्थिति बहुत याद आएगी.



calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. राज्य में इस अवधि के दौरान कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आंगनवाड़ी कार्यक्रम सहित  सरकार के सभी नकार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार होंगे



calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा,  मन को हिला देने वाला ये समाचार सुन कर दिल को जो आघात पहुंचा है, उसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है.मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया.

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी



calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव भी सुषमा स्वराज के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे



calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

रूस के विदेश मंत्रालय ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.  



calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी



calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, सुषमा स्वराज जी के अचानक निधन से झटका लगा है. मैं उन्हें 1990 के दशक से जानती थी. हमारी विचारधाराएं भले ही  अलग थीं लेकिन हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण समय साझा किया. वबृह एक उत्कृष्ट नेता और अच्छा इंसान थी. मुझे हमेशा उनकी याद आएगी



calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज अंतिम यात्रा कार्यक्रम


सुबह 8 से 10.30 बजे तक जंतर-मंतर स्थित सुषमा स्वराज के निवास पर उनके अंतिम दर्शन होंगे. इसके बाद सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर पार्टी कार्यालय रखा जाएगा. यहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य पार्टी के नेता आएंगे. इसके बाद 3 बजे लोधी रोड शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

इस बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता  सुषमा स्वराज को उनके निवास पर  श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर नेपाल के  प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने भी संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा, भारत की एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता और पूर्व विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर गहरा झटका लगा. भारत के लोगों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के गहरी संवेदना



calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद रमा देवी भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, जब तक मेरी सांसे चल रही हैं तब तक में उनसे जुड़ी रहुंगी. उन्होंने इस दुनिया को भले ही छोड़ दिया हो लेकिन अब वो इससे अच्छी दुनिया में रहेंगी



calenderIcon 07:44 (IST)
shareIcon

मायावती ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, सुषमा स्वराज जी के निधन से व्यक्तिगत रूप से मैं बहुत दुखी हूं. वह एक सक्षम राजनेता, प्रशासक और एक अच्छी वक्ता थीं. विपक्षी सदस्यों के साथ भी उनका व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार था. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में ताकत मिले



calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी 



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर पियुष गोयल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, सुषमा जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है. देश के लोग उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखेंगे. जब भी किसी भारतीय को परेशानी हुई, तो दीदी ने खुद उनकी मदद की.



calenderIcon 01:16 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया, 'बुधवार (7 अगस्त) को सुबह 11 बजे तक पार्थिव शरीर आवास पर रखा जाएगा. करीब 12 बजे पार्थिव शरीर को बीजेपी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. करीब तीन बजे लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.'

calenderIcon 01:14 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर को लेकर एंबुलेंस से निवास स्थान पर पहुंची. बुधवार सुबह तक यहीं आकर दर्शन कर पाएंगे लोग.

calenderIcon 01:14 (IST)
shareIcon

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'सुषमा जी के निधन के बारे में जानकर अचंभित हूं. इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. पूरा देश शोक मना रहा है और विदेश मंत्रालय सबसे ज्यादा दुखी है.

calenderIcon 01:13 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे के बाद सुषमा जी का पार्थिव शरीर बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय में लाया जाएगा.

calenderIcon 01:01 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर... 12 से 3 बजे तक- बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में रखा जाएगा शव. 3 बजे के बाद लोधी रोड क्रिमेटोरिअम पर होगा अंतिम संस्कार.

calenderIcon 00:59 (IST)
shareIcon

नितिन गडकरी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक व्यक्त किया. 



calenderIcon 00:39 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी बड़ी बहन सुषमा जी नहीं रहीं. दो दिन पहले तीन तलाक बिल पास होने पर बधाई देने के लिए मुझे फोन की थीं. मैं शोक में हूं.

calenderIcon 00:35 (IST)
shareIcon

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें आज रात रखा जाएगा.



calenderIcon 00:33 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,  'दुखद! श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को शक्ति दे। कुशल नेतृत्व एवं उत्कर्ष कार्यकुशलता के लिए सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी।शत् शत् नमन। विनम्र श्रद्धांजलि!'



calenderIcon 00:31 (IST)
shareIcon

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. 



calenderIcon 00:25 (IST)
shareIcon

सुषमा स्वराज के निधन पर कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री,बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि... ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों, समर्थकों को ये दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.



calenderIcon 00:22 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. 



calenderIcon 00:21 (IST)
shareIcon

PM नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीटर पर लिखा.