सुषमा स्वराज चीन और मंगोलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना, SCO सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को अपनी चीन और मंगोलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गई हैं।

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को अपनी चीन और मंगोलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गई हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सुषमा स्वराज चीन और मंगोलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना, SCO सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

सुषमा स्वराज चीन और मंगोलिया की यात्रा पर रवाना होती हुईं (फोटो एएनआई)

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को अपनी चीन और मंगोलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गई हैं। सुषमा स्वराज चीन की विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर चीन जा रही हैं।

Advertisment

सुषमा स्वराज 21 अप्रैल को चीन पहुंचेंगी और 22 अप्रैल को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगी। 24 अप्रैल को एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी।

चीन की यात्रा के बाद सुषमा स्वराज मंगोलिया की यात्रा पर जाएंगी। इस विदेश यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज 4 दिन चीन में और 2 दिन मंगोलिया का दौरा करेंगी।

और पढ़ेंः महाभियोग पर 25 साल बाद बदल गई कांग्रेस की भूमिका, कभी किया था विरोध, आज कर रही लीड

सुषमा स्वराज की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब डोकलाम में हुए सैन्य गतिरोध के बाद दोनों देश तनाव और अविश्वास को कम करने के लिये उच्चस्तरीय बातचीत कर रहे हैं।

13 अप्रैल को संबंधों को बेहतर करने के लिये भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल चीन के विदेश मामलों के कमीशन के निदेशक और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सदस्य यांग जेइची से शांघाई में मुलाकात की थी।

दोनों पक्षों ने 11वी संयुक्त आर्थिक ग्रप की बैठक और पांचवी रणनीतिक आर्थिक वार्ता की थी। इसके अलावा दोनों देशों ने सीमा मामलों और नदियों को लेकर भी चर्चा की थी।

और पढ़ेंः तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj Beijing foreign affairs commission six days tour for china and mongolia News in Hindi Narendra Modi sushma on china visit sushma on mongolia visit SCO meet
Advertisment