/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/07/sushma4-23.jpg)
फोटो- एएनआई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक बेहतरीन नेता, महान वक्ता थीं, जिनकी दोस्ती पार्टी लाइन से आगे की थी. सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 67 साल की थीं.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज जी की मौत की खबर सुनकर मैं काफी हैरान हूं. वह एक बेहतरीन नेता, शानदार वक्ता और असाधारण सांसद थीं. उनकी दोस्ती पार्टी लाइन से परे थी. इस दुख की घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है.' इसके अलाव राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.
यह भी पढ़ें: Sushma Swaraj last rite LIVE: अमरोहा के शख्स ने इस अंदाज में दी सुषमा स्वराज को श्रद़्धांजलि
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/JGcOonKchv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोहरा ने भी सुषमा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वहीं राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/SQrggyllgE
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Delhi: Congress leader Sonia Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/ClIM64WNMi
— ANI (@ANI) August 7, 2019
यह भी पढ़ें: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जुड़े इस किस्से को सुनकर नम हो जाएंगी आंखें
कांग्रेस के सीनियर नेता शशी थरूर ने भी पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया है. थरूर ने लिखा, 'इस खबर से दुखी और हैरान हूं. मैंने सुषमा जी को अंतिम बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दो महीने पहले देखा था. वह हिंदी की बेहतरीन वक्ता थीं। वह लोगों में काफी लोकप्रिया नेता थीं। मैं उनके साथ विदेश मामलों की समिति में था और मुझे इस पर गर्व है.'
(IANS से इनपुट)