राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में गायब हुए भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है।
राज्यसभा में बयान देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय मारे गए हैं।
स्वराज ने कहा की रडार की मदद से सभी भारतीयों की लाश का पता लगाया, जिन्हें मारकर दफना दिया गया था।
उन्होंने कहा, 'सभी मृत व्यक्तियों के शव को बगदाद भेजा गया। इसके बाद डीएनए की जांच के लिए उनके परिवार के लोगों को वहां भेजा गया। इस पूरी प्रक्रिया में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की सरकारें शामिल रहीं।'
विदेश मंत्री ने कहा, 'हमें कल ही इस बारे में पता चला कि 38 लोगों के डीएनए मिला लिए गए हैं जबकि एक व्यक्ति का डीएनए 70 फीसदी तक मैच कर गया है।'
उन्होंने कहा, 'जनरल वी के सिंह भारतीयों के शव को वापस लाने के लिए इराक जाएंगे। शवों को लाने वाला प्लेन पहले अमृतसर जाएगा और फिर इसके बाद इसे पटना और कोलकाता भेजा जाएग।'
विदेश मंत्री के इस खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताते हुए कहा है कि वो इस खबर से सदमे में हैं। उन्होंने मारे गए लोगों के परिवार वालों से संवेदना व्यक्त की है।
I’m shocked to hear that 39 Indians who were in captivity since 2014, in Iraq, are now confirmed dead.
My deepest condolences to the families of those who have lived in hope, that their loved ones will return unharmed. My thoughts and prayers are with all of you today.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2018
गौरतलब है कि 2015 में इराक के मोसुल से इन भारतीयों को अगवा कर लिया गया था।
और पढ़ें: तमिलनाडु: पुडुकोट्टई में उपद्रवियों ने पेरियार की मूर्ति तोड़ी
HIGHLIGHTS
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में गायब हुए भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है
- राज्यसभा में बयान देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय मारे गए हैं
Source : News Nation Bureau