यूएन के मंच से पाकिस्तान को घेरेगी सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करेंगी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करेंगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूएन के मंच से पाकिस्तान को घेरेगी सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह पाकिस्तान पर करारा हमला कर सकती हैं। यूएन के मंच से पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करवाने के लिए वैश्विक समर्थन जुटाने की कोशिश भी कर सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितंबर को उड़ी हमले पर अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में पाकिस्तान को अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की चेतावनी दी थी। संभावना है कि सुषमा भी पाकिस्तान को लेकर इसी तरह का सख्त रुख अख्तियार कर सकती हैं।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, "सुषमा स्वराज यूएनजीए के 71वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने न्यूयॉर्क पहुंची हैं।"

इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को पूरी तरह से अलग-थलग करेगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा भारत की निंदा किए जाने पर प्रतिक्रियास्वरूप संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजनयिक मिशन का रुख स्पष्ट था और उसने पाकिस्तान को 'आतंक की पाठशाला' कहने से भी संकोच नहीं किया था।

UN Sushma Swaraj pakistan
Advertisment