/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/14/49-Sushmaswaraj.jpg)
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज
कैंसर से जूझ रही पाकिस्तानी महिला को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने मानवीय आधार पर उसे मेडिकल वीज़ा दिलाने का भरोसा दिया है।
सुषमा स्वराज ने फैज़ा तन्वीर को ट्विटर पर मेडिकल वीज़ा दिये जाने के फैसले की जानकारी दी।
तन्वीर ने सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा देने की मांग की थी। साथ ही यह भी कहा था कि उसे मेडिकल वीज़ा देने से मना न किया जाए क्योंकि आप अपनी 70वीं आज़ादी का जश्न मना रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'भारत की आज़ादी पर शुभकामनाएं देने के लिये धन्यवाद। हम आपको इलाज करवाने के लिये मेडिकल वीज़ा दे रहे हैं।'
Thanks for your greetings on India's Independence day. We are giving you the visa for your treatment in India. https://t.co/jThT2KayoZ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 13, 2017
आतंकवाद के कारण भारत और पाकिस्तान बीच संबंधों में खटास आई है। लेकिन भारत पाकिस्तान के नागरिकों को इलाज कराने के लिये मेडिकल वीज़ा दे रहे है।
और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: मंडी में पहाड़ धंसने से अब तक 46 लोगों की मौत
Source : News Nation Bureau