सुषमा स्वराज ने अपनी ग़लती पर मांगी माफी, कहा- मुझसे हुई भूल

नेपाल के एक संसद समेत ट्विटर के अन्य यूजर्स द्वारा जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि जनकपुर में उन्होंने नेपाली लोगों को संबोधित किया था न कि भारतीयों को, इसके बाद सुषमा ने ट्वीट कर माफी मांगी।

नेपाल के एक संसद समेत ट्विटर के अन्य यूजर्स द्वारा जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि जनकपुर में उन्होंने नेपाली लोगों को संबोधित किया था न कि भारतीयों को, इसके बाद सुषमा ने ट्वीट कर माफी मांगी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सुषमा स्वराज ने अपनी ग़लती पर मांगी माफी, कहा- मुझसे हुई भूल

सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री, भारत (पीटीआई)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी उस टिप्पणी को लेकर आज माफी मांगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर के अपने हालिया दौरे पर लाखों 'भारतीयों' को संबोधित किया। 

Advertisment

नेपाल के एक संसद समेत ट्विटर के अन्य यूजर्स द्वारा जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि जनकपुर में उन्होंने नेपाली लोगों को संबोधित किया था न कि भारतीयों को, इसके बाद सुषमा ने ट्वीट कर माफी मांगी। 

उन्होंने ट्वीट किया, 'यह मेरी तरफ से हुई गलती थी। मैं पूरी गंभीरता से इसके लिए माफी मांगती हूं।'

सुषमा ने राजग सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने बड़े स्तर पर भारतीय प्रवासियों तक पहुंचने का प्रयास नहीं किया। 

और पढ़ें- जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हो तो बातचीत अच्छी नहीं लगती: सुषमा

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi nepal Sushma Swaraj PM Narendra Modi
Advertisment