New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/25/40-sushma-swaraj.jpg)
एससीओ समिट के दौरान पुरुष मंत्रियों के बीच सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एससीओ समिट के दौरान पुरुष मंत्रियों के बीच सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण
चीन में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेन (एससीओ) समिट में हिस्सा लेने गईं भारत की दो केंद्रीय मंत्रियों की तस्वीर ने दुनिया में छाप छोड़ी है और खूब चर्चा बटोर रही है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एससीओ समिट के दौरान दूसरे देशों के अपने समकक्षों के साथ की तस्वीरें देश को गौरवान्वित कर रही हैं।
इन दोनों तस्वीरों में भारत की दोनों मंत्री अपने-अपने समकक्षों के साथ अकेले महिला प्रतिनिधि के रूप में दिख रही हैं।
सोशल मीडिया में दोनों केंद्रीय मंत्रियों की तस्वीर को सकारात्मक प्रतिक्रयाएं मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की महिला प्रतिनिधित्व से अलग छवि बनी है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर लिखा, 'जहां नारियों को सम्मान दिया जाता है वहीं देवता निवास करते हैं। एससीओ मीटिंग में सभी पुरुष विदेश और रक्षा मंत्री के बीच भारतीय महिला मंत्रियों की चमक।'
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:
Where Women are honoured - There Divinity blossoms"Indian women Ministers shine at all male SCO Foreign & Defense ministers meeting! pic.twitter.com/ZASnGNJOnC
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 25, 2018
एससीओ समिट में विदेश मंत्री स्तर की बैठक में भाग लेने पेइचिंग आई सुषमा ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। साथ ही सुषमा ने एससीओ की बैठक में साफ कर दिया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट वन बेल्ट वन रोड का हिस्सा भारत नहीं बनेगा।
इसके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एससीओ में रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा ली और यह तस्वीर उनके समकक्षों के साथ की है।
और पढ़ें: SCO बैठक में नहीं चली चीन की चाल, भारत ने OBOR, CPEC का किया विरोध
Source : News Nation Bureau