सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र को संबोधित करते हुए एक बार फिर पाकिस्तान और सीमा पार आतंकवाद पर करार प्रहार बोला।
सुषमा ने पाकिस्तान के भारत के खिलाफ बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि पाक के सियासतदानों को आज सोचना चाहिए कि भारत को दुनिया में क्यों आईटी शक्ति के तौर पर देखा जाता है जबकि पाकिस्तान की पहचान दहशत के रूप में ऊभरी है।
यह लगातार दूसरी बार है जब सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र की महासभा को हिंदी में संबोधित किया। संयुक्त राष्ट्र की महासभा भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू हुई। वक्ताओं की सूची में सुषमा सातवें नंबर पर थीं।
आमतौर पर महासभा में एक स्पीकर को 10 मिनट का समय मिलता है लेकिन कई बार स्पीकर तय समय से ज्यादा समय भी लेते हैं।
लाइव अपडेट, पढ़िए UN में क्या बोल रही हैं सुषमा
# मेरे देश की संस्कृति पूरी दुनिया को परिवार वाली विचारधारा की बात करती है, हम सभी के सुख की कामना करते हैं
# आज के दौर में लगातार आ रहे चक्रवात, हेरिकेन महज संयोग नहीं है। जरूर है कि पर्यावरण पर बात की जाए: सुषमा स्वराज
# आतंकवाद से निपटने के लिए जरूरी है कि इसकी परिभाषा पर एक राय बने, यूएन में CCIT पास किया जाए
# पाकिस्तान वालो अपने मुल्क की तरक्की के लिए पैसा खर्च करो: सुषमा स्वराज
# हमने आईआईटी, आईआईएम बनाए...आपने (पाकिस्तान) लश्करे तैयबा बनाया, आपने हिजबुल मुजाहिदीन बनाए: सुषमा स्वराज
# पाकिस्तान के सियासतदानों से सवाल- क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि दोनों साथ आजाद हुए थे लेकिन आज भारत की पहचान आईटी शक्ति के रूप में बनी है जबकि पाकिस्तान की पहचान दहशत वाली है: सुषमा
# पाकिस्तान हैवानियत की सारे हदें पार कर रहा है: सुषमा
Jo mulk haivaaniyat ki haddein paar kar ke begunahon ko maut ke ghaat utarwata hai, wo yahan humein insaaniyat ka sabak sikha raha tha: EAM
— ANI (@ANI) September 23, 2017
# पाकिस्तान के प्रधान मंत्री अब्बासी ने जब यूएन में कहा कि भारत आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो यहां बैठे लोग कह रहे थे कि देखो कौन बोल रहा है
# हम गरीबी से लड़ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है: सुषमा स्वराज
# मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी कई योजनाएं भारत में चलाई जा रही हैं: सुषमा स्वराज
# भारत में गरीबी को दूर करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में कई योजनाएं चलाई जा रही है
# बेरोजगारी, आतंकवाद, विस्थापन, गरीबी सहित कई बड़े मुद्दे दुनिया के सामने: सुषमा स्वराज
EAM Sushma Swaraj begins addressing, says World is today facing challenges of increasing violence, terrorism, climate change #UNGApic.twitter.com/5Vql9vzVj4
— ANI (@ANI) September 23, 2017
# संयुक्त राष्ट्र के तमाम प्रयासों का हम स्वागत करते हैं: यूएन में सुषमा
# संयुक्त राष्ट्र के 72वें महासभा में भारतीय दल
Indian delegation at the 72nd United Nations General Assembly session in New York #UNGA; EAM Sushma Swaraj to address shortly. pic.twitter.com/yq4xfPkzWv
— ANI (@ANI) September 23, 2017
# अब से थोड़ी देर में यूएन महासभा को संबोधित करेंगी सुषमा स्वराज
EAM Sushma Swaraj to shortly address the 72nd United Nations General Assembly session in New York #UNGApic.twitter.com/FPWpzwCSCh
— ANI (@ANI) September 23, 2017
बता दें कि सुषमा पिछले रविवार से अमेरिका के दौरे पर हैं और भारत यूएन में पिछले दिनों पाकिस्तान पर हमले कर चुका है।
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसे 'टेररिस्तान' और 'शुद्ध आतंक' की जमीन का करार दिया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान एक टेररिस्तान और शुद्ध आतंक का फलता फूलता उद्योग है जो वैश्विक आतंकवाद को पैदा करने के साथ साथ उसका निर्यात करता है।
यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद के नरम पड़ रहे चीन के तेवर, कहा-मजबूत आपसी रिश्ते के लिए मिलकर कर रहे हैं काम
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के कश्मीर राग का जवाब दे सकती हैं सुषमा स्वराज
- आतंकवाद सहित पर्यावरण और कई मुद्दों पर भारत का पक्ष रखेंगी सुषमा
Source : News Nation Bureau