विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही अस्पताल में हों, अपने स्वास्थ्य के बारे में वो सोशल मीडिया पर अपडेट कर रही हैं। अपने ट्विटर पर इस बाबत उन्होंने जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'आप सबकी दुआओं और भगवान् कृष्ण के आशीर्वाद से जल्द ही मैं इस परिस्थिति से बाहर आ जाउंगी.' यह ट्वीट भी किया कि कई लोगों ने किडनी देने की बात कही है और वो उनका आभार व्यक्त करती हैं।
स्वराज के किडनी फेल होने के बाद से उन्हें एम्स में डायलिसिस पर रखा गया है। इससे पहले अस्पताल के सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत स्थिर है। स्वराज को काफी समय से डायबिटिज़ है, जो उनकी किडनी के काम करने पर असर डाल रहा है। वो इस समय डायलिसिस पर हैं।
स्वराज कार्डियो-न्यूरो विभाग में एडमिट हैं। कार्डियोथोरेसिक विभाग के प्रमुख बलराम एरन के नेतृत्व में डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। वो अप्रैल महीने में भी एम्स में एडमिट हुई थीं। उस समय उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत थी।
Source : News Nation Bureau