/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/18/16-SushmaNS.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जापान से एक भारतीय के शव को स्वदेश लाने में मदद का आश्वासन दिया है। सुषमा ने मृतक की पत्नी को शव वापस लाने में मदद की प्रतिबद्धता जताई है। बता दें कि सुषमा ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, "हम मृतक के शव को वापस लाने का पूरा खर्च उठाएंगे और वह भी बिना कोई देर किये।"
We will bear all the expenses and do this without delay.@htTweetshttps://t.co/SXVVsI5qaP
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 18, 2016
गौरतलब है कि एक समाचार पत्र में गोपाल राय के परिवार के हवाले से एक खबर छपी थी कि उनके पास शव को भारत लाने के लिए पैसे नहीं हैं, जिस पर सुषमा ने प्रतिक्रियास्वरूप मदद का आश्वासन दिया।
पेशे से रसोइया गोपाल राम सितंबर 2015 को टोक्यो के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 10 दिसंबर को उसका जापान में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मृतक की पत्नी ने कहा कि उसने एक कमरा किराये पर दिया हुआ है, जिससे उसे महीने में लगभग 3,000 रुपये मिलते हैं और उनकी एकमात्र कमाई का जरिया है। उसके तीन बच्चे हैं।
समाचार पत्र के मुताबिक, "हम उनके शव को भारत लाने में लगने वाले लाखों रुपये कैसे वहन करेंगे?"