विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिया एक भारतीय नागरिक के शव को जापान से लाने का आश्वासन

सुषमा ने मृतक की पत्नी को शव वापस लाने में मदद की प्रतिबद्धता जताई है।

सुषमा ने मृतक की पत्नी को शव वापस लाने में मदद की प्रतिबद्धता जताई है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिया एक भारतीय नागरिक के शव को जापान से लाने का आश्वासन

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जापान से एक भारतीय के शव को स्वदेश लाने में मदद का आश्वासन दिया है। सुषमा ने मृतक की पत्नी को शव वापस लाने में मदद की प्रतिबद्धता जताई है। बता दें कि सुषमा ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं।

Advertisment

सुषमा ने ट्वीट कर कहा, "हम मृतक के शव को वापस लाने का पूरा खर्च उठाएंगे और वह भी बिना कोई देर किये।"

गौरतलब है कि एक समाचार पत्र में गोपाल राय के परिवार के हवाले से एक खबर छपी थी कि उनके पास शव को भारत लाने के लिए पैसे नहीं हैं, जिस पर सुषमा ने प्रतिक्रियास्वरूप मदद का आश्वासन दिया।

पेशे से रसोइया गोपाल राम सितंबर 2015 को टोक्यो के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 10 दिसंबर को उसका जापान में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मृतक की पत्नी ने कहा कि उसने एक कमरा किराये पर दिया हुआ है, जिससे उसे महीने में लगभग 3,000 रुपये मिलते हैं और उनकी एकमात्र कमाई का जरिया है। उसके तीन बच्चे हैं।

समाचार पत्र के मुताबिक, "हम उनके शव को भारत लाने में लगने वाले लाखों रुपये कैसे वहन करेंगे?"

Sushma Swaraj twitter
      
Advertisment