तेज प्रताप की धमकी के बाद सुशील मोदी ने बेटे की शादी की जगह को बदला

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी की जगह को तेज प्रताप यादव की धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से बदल दिया गया है।

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी की जगह को तेज प्रताप यादव की धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से बदल दिया गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
तेज प्रताप की धमकी के बाद सुशील मोदी ने बेटे की शादी की जगह को बदला

तेज प्रताप यादव और डिप्टी सीएम सुशील मोदी (फाइल फोटो)

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी की जगह को तेज प्रताप यादव की धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से बदल दिया गया है।

Advertisment

डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी अब शखा मैदान राजेंद्र नगर की जगह वेटनरी कॉलेज मैदान होगी। इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम सुशील मोदी के दफ्तर से जारी एक नोटिस के जरिए सामने आई है।

डिप्टी सीएम ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के घर में घुसकर मारने की धमकी देने के बाद यह फैसला लिया गया है।

तेज प्रताप यादव ने शादी के दौरान घर में घुसकर दी थी मारने की धमकी

बिहार के औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं।'

तेजप्रताप ने आगे कहा, 'हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जाएंगे, तो वहीं जनता के बीच में पोल खोल देंगे। लड़ाई चल रहा है। हम नहीं मानेंगे। हम वहां भी राजनीति करेंगे।'
तेजप्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'गरीब-गुरबा को जो छला है, उसके घर में घुसकर मारेंगे। मैं रुकने वाला नहीं हूं। अगर वह शादी में बुलाएगा, तो वहीं सभा कर देंगे। वह अतिथियों के सामने बेइज्‍जत होगा।'

सुशील मोदी ने लालू यादव से की थी माफी मांगने की मांग

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेज़ प्रताप के इस विवादित बयान पर लालू प्रसाद यादव और पत्नी राबड़ी देवी को मांफी मांगने के लिए कहा है।
तेज प्रताप के भाषण पर उन्होंने कहा, 'तेज प्रताप के भाषण पर लालू यादव और राबड़ी देवी क्षमा मांगे।'

उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'राजनीति की लड़ाई राजनीति के क्षेत्र में होती है, घर परिवार के समारोह में नहीं। मैं लालू प्रसाद की सभी बेटियों की शादी में सम्मिलित हुआ। अपने बेटे की शादी में भी लालू प्रसाद के परिवार को आमंत्रित करूंगा, लेकिन मुझे डर है कि तेजप्रताप कुछ लोगो से हंगामा करवा सकते है।'

HIGHLIGHTS

  • तेज प्रताप की धमकी के बाद सुशील मोदी ने बेटे की शादी की जगह को बदला
  • तेज प्रताप यादव ने कहा था, शादी के दिन घर में घुसकर मारूंगा

Source : News Nation Bureau

Bihar tej pratap controversial statement Sushil Kumar Modi
Advertisment