बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा।
उन्होंने कहा कि 'गब्बर' की गुजरात में नोटबंदी हो गई है। उन्होंने कहा, 'गुजरात में 22 साल सत्ता में रहने के बाद फिर चुनाव जीतना कोई सामान्य बात नहीं है।'
मोदी ने दोनों राज्यों पर बीजेपी की जीत को लेकर ट्वीट किया, 'गब्बर' की गुजरात में नोटबंदी हो गई है।'
और पढ़ें: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश की बड़ी जीत
राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताते हुए बीजेपी की आलोचना करते रहे हैं।
मोदी ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि जो लोग जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कह रहे थे, नोटबंदी का मजाक उड़ा रहे थे और व्यापारियों को भड़काने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें आज हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम गुजरात के लोगों द्वारा जीएसटी और नोटबंदी पर मुहर लगाने जैसा है।
और पढ़ें: मोदी को मिला गुजरात, हिमाचल में 'कमल'
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस का अपना जनाधार नहीं बचा है। वहां के तीन युवाओं की पीठ पर सवार होकर कांग्रेस सत्ता में पहुंचने का प्रयास कर रही थी। वहां के मतदाताओं ने उन्हें सबक दे दिया।
उन्होंने कहा कि ये विकास की जीत है और जातिवाद का जहर घोलने वालों की हार है।
और पढ़ें: आधार से अब तक 14 करोड़ पैन कार्ड और 70% बैंक खाते जोड़े जा चुके हैं: UIDAI अधिकारी
Source : IANS