बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की तुलना निर्भया के नाबालिग रेपिस्ट से कर दी।
अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए उन्होंने कहा, 'जब कोई बिना मूंछ वाला निर्भया जैसा जघन्य बलात्कार कांड कर सकता है, तब कागजी हेराफेरी से सम्पत्ति क्यों नहीं बना सकता।'
मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बेनामी संपत्ती जमा करने के मामले में एफआईआर होने के बाद कहा था कि जब मेरी दाढ़ी मूंछ नहीं थी तब मैं घोटाला कैसे कर सकता हूं।
तेजस्वी ने अपने बचाव में कहा था कि जिस समय घोटाला हुआ था उस उनकी उम्र 13 या 14 साल थी। उस समय न तो उनकी दाढ़ी थी और न ही मूंछ। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर नहीं झूकेगी और जरूरत होगी तो जनता के बीच जाएगी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau