Advertisment

लालू के परिवार पर सुशील मोदी ने लगाए घोटाले के नए आरोप, कहा कौड़ियों में करोड़ों के कंपनी के माालिक बने

वरिष्ठ बिहार भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने एक और आरोप लगाते हुये कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार ने अपने पोज़िशन का ग़लत इस्तेमाल करते हुए प्रधान भूमि को अपने नाम पर हस्तांतरित करने का काम किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
लालू के परिवार पर सुशील मोदी ने लगाए घोटाले के नए आरोप, कहा कौड़ियों में करोड़ों के कंपनी के माालिक बने

सुशील मोदी ने लालू प्रसाद के परिवार पर लगाया जमीन हथियाने का आरोप

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मिट्टी और जमीन घोटाले को लेकर लगे आरोपों के बाद बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने लालू यादव और परिवार पर नए आरोप लगाए हैं। 

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार ने एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले करोड़ों रुपये मूल्य की ज़मीन को अपने नाम करवा लिया। सुशील मोदी ने कथित तौर पर दस्तावेजी सबूत जारी करके एक नई कंपनी को लेकर आरोप लगाया है, जिस पर लालू यादव के परिवार का कब्जा हुआ।

कंपनी को 28 सितंबर, 2006 को रद्द कर दिया गया था। अमित कात्याल और राजेश कात्याल, संयुक्त मालिकाना वाली इस कंपनी 'हिमशैल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड' को 2003-04 में पटना जिले के बिहटा में राबड़ी देवी बिहार के कार्यकाल में शराब कारखाना स्थापित करने की मंजूरी मिली थी।

राणा अयूब के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर भारतीय कर्मचारी को यूएई में किया बर्खास्त

लालू प्रसाद को अपनी पत्नी और उनके बेटे तेजस्वी के नाम पर कंपनी के शेयर्स ट्रान्स्फर करने पर 100 फीसदी शेयर मिले जबकि उनकी दो बेटियां चंदा यादव और रागिनी को 2014 में फर्म का निदेशक बनाया गया था।

इस मामले को लेकर सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव से कुछ सवाल पूछे हैं। लालू यादव के बेटे और बेटियों को कंपनी में निदेशक क्यों बनाया गया? कत्याल परिवार ने बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पद क्यों छोड़ा? इसमें लालू के परिवार का केवल 55 हजार का निवेश कैसे है?

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव, बिहार स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद 9 नवंबर, 2015 को कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। अब प्रसाद की दोनों बेटियां निदेशक हैं, जबकि उसके सभी शेयर राबड़ी और तेजस्वी के पास हैं।

सुशील मोदी ने 4 अप्रैल को आरोप लगाया था कि रेलवे मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान लालू साद ने फरवरी 2005 में पुरी और रांची में दो होटलों को बेच दिया था, जो कि एक व्यक्ति हर्ष कोचर की हॉस्पिटैलिटी चेन में रेलवे द्वारा नियंत्रित था।

पाकिस्तानी मीडिया ने कुलभूषण मामले पर सरकार को चेताया, क्या गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार हैं हम?

कोचर ने डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दो एकड़ पंजीकृत कराए, जिसमें लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव को निदेशक बनाया गया था।

बाद में, डिलाईट को लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नाम पर नवंबर 2016 में लारा प्रॉजेक्ट्स एलएलपी के रूप में फिर से स्थापित किया गया। बीजेपी नेता ने मांग की कि चांडा यादव द्वारा 2014 में डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधीक्षक के रूप में खुद को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवासीय क्षेत्र का दुरुपयोग करने के लिए एफआइआर दर्ज की गई और उनके भाइयों ने रजिस्ट्रार को जमा दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया। उनकी मां राबड़ी देवी ने 2005 में मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ दिया था।

IPL 10 KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 विकेट से हराया

Source : News State Beureau

lalu prasad yadav sushil modi Rabdi Devi
Advertisment
Advertisment
Advertisment