/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/30/sushant-suicide-54.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत।( Photo Credit : फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक वीडियो जारी करके मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फरवरी में ही बांद्रा पुलिस को बताया था कि सुशांत की जान खतरे में है. मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इस वीडियो को कंगना रनोट ने ट्वीट करते हुए भ्रष्ट सिस्टम पर आरोप लगाया है. इस बारे में मुंबई पुलिस ने सफाई दी है. मुंबई पुलिस ने सुशांत के पिता केके सिंह के बयान पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि केके सिंह की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत मुंबई पुलिस को कभी नहीं मिली.
हालांकि पुलिस ने ये जरूर माना कि सुशांत सिंह राजपूत के जीजा और तत्कालीन जोन के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया के बीच हुई व्हाट्सएप पर बात हुई थी. जिसपर मुंबई पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि यह माना है कि ओपी सिंह ने व्हाट्सएप के जरिए सुशांत सिंह को लेकर जानकारी साझा की थी. लेकिन डीसीपी द्वारा एक रिटर्न कंप्लेंट की मांग की गई जबकि ओपी सिंह चाहते थे कि यह जांच इनफॉर्मली की जाए. जिसे डीसीपी ने साफ तौर पर मना कर दिया था.
#WATCH: #SushantSinghRajput's father in a self-made video says, "On Feb 25, I informed Bandra Police that he's in danger. He died on June 14 & I asked them to act against people named in my Feb 25 complaint. No action taken even 40 days after his death. So I filed FIR in Patna." pic.twitter.com/tnn9XN1XlB
— ANI (@ANI) August 3, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के केस में सोमवार को पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने प्रेस कॉनफ्रेंस करके केस के बारे में अब तक अपडेट दिया. इस अपडेट में उन्होंने बताया था कि सुशांत के परिवार का स्टेटमेंट मुंबई पुलिस ने दर्ज किया था. उन्होंने हत्या की आशंका नहीं जताई थी.
क्या कहा था वीडियो में
इस वीडियो में सुशांत के पिता ने कहा कि 25 फरवरी को मैंने मुंबई पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे सुशांत की जान को खतरा है. परंतु उन्होंने कुछ नहीं किया. 13 जूम को जब नेरे बेटे की जान चली गयी तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा, 40 दिन बीतने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. हारकर मैं पटना गया और अपने थाने में FIR दर्ज कराई.
Source : News Nation Bureau