सुशांत की करीबी दोस्त स्मिता पारिख ने खोली रिया की पोल, देखें Exclusive Interview

सुशांत की बहन स्मिता पारिख ने न्यूज नेशन के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए रिया चक्रवर्ती की सारी पोल खोल दी. स्मिता ने बताया कि सुशांत ना तो किसी की जान ले सकता था और ना ही अपनी जान दे सकता है.

सुशांत की बहन स्मिता पारिख ने न्यूज नेशन के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए रिया चक्रवर्ती की सारी पोल खोल दी. स्मिता ने बताया कि सुशांत ना तो किसी की जान ले सकता था और ना ही अपनी जान दे सकता है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
smita parikh

सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए रिया चक्रवर्ती की सारी पोल खोल दी. स्मिता ने बताया कि सुशांत ना तो किसी की जान ले सकता था और ना ही अपनी जान दे सकता है. उन्होंने कहा कि रिया ने ही उसको सुसाइड थ्योरी बार-बार जेहन में डाल रहा था. रिया से उसकी पहली मुलाकात सुशांत के घर पर हुई थी. उन्होंने कहा कि रिया हमेशा से उसके परिवार के प्रति गलत सोचती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि रिया पैरानॉर्मल एक्टिविटी में शामिल थी. सुशांत के साथ स्मिता की दोस्ती काफी करीबी थी. उन्होंने कहा कि वो यंगस्टर्स का रोल मॉडल था. आईआईटियन्स को काउन्सलिंग देता था. वो भला सुसाइड कैसे कर सकता है. रिया ने भी माना था कि ये कत्ल है लेकिन बाद में वो पलट गई.

Advertisment

sushant-singh-case rhea-chakraborty रिया चक्रवर्ती Sushant Singh सुशांत सिंह राजपूत केस सुशांत सिंह सुसाइड केस smita parikh स्मिता पारिख
      
Advertisment