कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है।
टाइम्स नाऊ और वीएमआर के सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है। 224 सीटों वाले विधानसभा में कांग्रेस को जहां 91 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं वहीं बीजेपी को कांग्रेस से दो सीटें कम मिलती नजर आ रही हैं।
जनता दल (सेक्युलर) 40 सीटों के साथ किंगमेकर बनती नजर आ रही है। सर्वे 4 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच किया गया।
सर्वे के मुताबिक, 'अगर आज चुनाव हो जाएं तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बी एस येदियुरप्पा में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा। दोनों ही सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 112 से दूर है।'
जहां तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का सवाल है तो इस मामले में 46 फीसदी मत के साथ सिद्धारमैया सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं येदियुरप्पा सीएम पद के लिए 32 फीसदी लोगों की पसंद हैं।
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होगा और मतों की गिनती 15 मई को होगी।
और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: BJP ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है
- 224 सीटों वाले विधानसभा में कांग्रेस को जहां 91 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं वहीं बीजेपी को कांग्रेस से दो सीटें कम मिलती नजर आ रही हैं
Source : News Nation Bureau