#surgicalstrike2 : पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 363 अंक गिरा

शेयर बाजारों में आया भूचाल, शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
#surgicalstrike2 : पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 363 अंक गिरा

भारतीय वायु सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और पाकिस्तान में बम गिराकर लौटने के दावों की खबरें सामने आने के बाद देश के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है. शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 363.89 अंकों की गिरावट के साथ 35,849.49 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 113.35 अंकों की कमजोरी के साथ 10,766.75 पर कारोबार करते देखे गए. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, अब सबूत मांगनेे वालों को भी 100-200 ग्राम का सबूत ज़रूर पहुंचाएं

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश के आंतंकी ठिकानों पर बमों की बारिश कर दी. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पर जवाबी कार्रवाई का काफी दबाव था. देश की जनता में काफी गुस्सा और रोष देखा जा रहा था. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री ने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी थी. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों का बदला ले लिया है. 


Source : IANS

Surgicalstrike2 Indian Air Force sensex INDIA mumbai Air Strike Stock market pakistan Mirage nifti bomb barred
      
Advertisment