surgicalstrike2 : डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी

डॉलर के मुकाबले यूरो और पौंड में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी गई है

डॉलर के मुकाबले यूरो और पौंड में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी गई है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
surgicalstrike2 : डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी

रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 28 पैसे की कमजोरी के साथ 71.26 पर खुलने के बाद 71.15 पर बना हुआ था. उधर, डॉलर के मुकाबले यूरो और पौंड में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी गई है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई हमला किया है. इस हमले में वायु सेना ने 1000 किलो का बम गिरया है. आतंकी संगठन के ठिकानों को तबाह कर दिया. इससे पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंची है. दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. इसी के चलते देशी मुद्रा में कमजोरी आई है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है।

Advertisment

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 96.24 पर बना हुआ था.

Source : IANS

pound Surgicalstrike2 share market Indian Air Force Dollar Mirage airstrike Rupees
Advertisment