New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/27/fakevideo-65.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर के ध्वस्त कर दिया है. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज लड़ाकू विमान ने 21 मिनट तक पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक2 की. इस दौरान जैश के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो बम गिराए गए थे, जिसमें 300 आतंकी ढेर हो गए. इस खबर के सामने आने के बाद जहां पाक में भूचाल आ गया वहीं भारत में हर जगह लोग उत्साहित और भारतीय वायुसेना पर गौरवान्वित होते दिखें.
वहीं इस एयर स्ट्राइक के बाद एक वीडियो तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें दिखाया गया कि कैसे भारतीय वायुसेना ने सीमा पार जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को उड़ाया है. इस वीडियो को बड़ें-बड़ें मीडिया संस्थान ने चलाया और कई लोगों ने इसे ट्विट भी किया. वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी इसी वीडियों को सबूत के तौर पर दुनिया के सामने रखा गया. हालांकि ऑल्ट न्यूज वेबसाइट ने इस वायरल होते वीडियों की पड़ताल की तो पता चला ये वीडियो भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक की नहीं है. बल्कि इस वीडियो को सितंबर 9, 2017 में अपलोड किया गया था.
बता दें कि गौरतलब हैं कि पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था, इसमें 'बड़ी संख्या में' आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए.
विदेश सचिव विजय के.गोखले ने कहा था कि इस अभियान में जेईएम के बड़ी संख्या में आतंकवादियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ कमांडरों व जिहादियों के समूह को मार गिराया गया. इन्हें फिदायीन हमले के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था.
Source : News Nation Bureau