India-pakistan tension : पायलट पाकिस्तान में जिस स्थिति में हैं, उस पर फिल्म बनवा चुके हैं उनके पिता

India की Surgical Strike2 के दौरान पाकिस्तान ने Indian Airforce के विंग कमांडर को पकड़ लिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
India-pakistan tension : पायलट पाकिस्तान में जिस स्थिति में हैं, उस पर फिल्म बनवा चुके हैं उनके पिता

पूर्व एयर मार्शल एस वर्धमान (फाइल फोटो)

India की Surgical Strike2 के दौरान पाकिस्तान ने Indian Airforce के पायलट को पकड़ लिया. ऐसे समय में Indian उनके पाकिस्तान से सुरक्षित वापसी का दुआ कर रहा है तो पायलट के पिता और पूर्व एयर मार्शल एस वर्धमान के लिए और भी दुख की घड़ी है. हालांकि, उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका बेटा आज जिस स्थिति में है, कुछ ऐसी ही स्थिति से वह कुछ सालों पहले फिल्म बनवा चुके हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Indian Pakistan tension: भारतीय वायुसेना ने निशानेबाज रवि और दीपक कुमार को काम पर लौटने को कहा

डायरेक्टर मणिरत्नम की दक्षिणी फिल्म कातरु वेलियिदाई साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 1999 के करगिल युद्ध के दौरान एयरफोर्स लीडर वरुण चक्रपाणी पाकिस्तान की सीमा में घुस जाते हैं. उनका लड़ाकू विमान तबाह हो जाता है और उन्हें रावलपिंडी में पाकिस्तानी आर्मी पकड़ लेती है. इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें बंदी बनाते हुए उनका टॉर्चर भी किया था. इस फिल्म में खास बात यह है कि Indian Airforce के पायलट के पिता पूर्व एयर मार्शल एस वर्धमान ने इस फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी. उनके के पिता भी ईश्वर से अपने बेटे की पाकिस्तान से सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः Surgical Strike2 : कैसे हुई थी पायलट के नचिकेता की वापसी, पायलट के लौटने की राह क्‍या आसान है

पाकिस्तान की ओर जारी पायलट के वीडियो देखने के बाद परिवारवालों ने केंद्र सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने की अपील की है. वहीं, पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया था कि पायलट के साथ सेना की आचार संहिता के तहत व्यवहार किया जा रहा है. बता दें कि पायलट के गायब होने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है. कई सितारों के साथ तमिल स्टार और मणिरत्नम की फिल्म के हीरो कार्थी ने भी ट्वीट किया कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं Indian Airforce के कुछ फायटर पायलटों से मुलाकात कर चुका हूं. उन्हें जानना गौरव की बात थी. मैं अपने जवानों के वापसी के लिए प्रार्थना करता हूं.

यह भी पढ़ें ः बॉलीवुड ने पाकिस्तान से पायलट को वापस लाने की लगाई गुहार, सेलेब्स ने ऐसे बयां किया दर्द

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले का मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक (Surgical Strike 2) कर बदला ले लिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में करीब 350 आतंकी मारे गए. हमले की जानकारी सबसे पहले पाकिस्‍तान ने ही ट्वीटर के जरिए दी थी. हालांकि पाकिस्‍तान बार-बार किसी जानमाल के नुकसान से इनकार करता रहा. इस हमले के दूसरे दिन Social Media पर बालाकोट की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रहीं हैं. दावा किया जा रहा कि ये तस्‍वीरें भारतीय वायुसेना के हमले के बाद की हैं. इन तस्‍वीरों की आधिकारिक पुष्‍टि नही हो पाई है.

Source : News Nation Bureau

INDIA Pulwama Attack kashmir terror attack Air Strike p Pakistan Army Muzaffarabad Pakistan Army Hq Iaf Jets Indiastrikesback CRPF Indianairforce Line of Control pakistan Surgicalstrike2 surgical strike Mirage 2000 airstrike Balakot
      
Advertisment