/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/mirage-2000-1-25-5-95.jpg)
मिराज विमान (फाइल फोटो)
Surgical Strike2 के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए अपने विमान भेजे, लेकिन वह इसमें असफलत हो गया. बताया जा रहा है कि Surgical Strike2 के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान को खदेड़ने के लिए पाकिस्तान के भी दो लड़ाकू विमान उड़े थे, लेकिन भारतीय मिराज 2000 विमानों के बेड़े को देखकर एफ 16 विमान भाग खड़े हुए. पाकिस्तानी एयर फोर्स इसका जवाब नहीं दे सका. एलओसी पार जाकर मिराज 2000 विमानों ने लगातार 21 मिनट तक बमबारी की.
Sources: Pakistani F16s were scrambled to retaliate against IAF Mirage 2000s but turned back due to size of Indian formation. Western Air Command coordinated operation. pic.twitter.com/cCXndYNc1H
— ANI (@ANI) February 26, 2019
बता दें कि पुलवामा हमले के ठीक 12वें दिन मंगलवार को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तून एरिया में भी कई टारगेट को ध्वस्त किया. इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए. हालांकि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने के बारे में तो बताया है, लेकिन हमले की जानकारी नहीं दी है. इस हमले में 300 आतंकी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के अलावा लश्कर ए तोएबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कैंपों को भी ध्वस्त किया है.
यह भी पढ़ें ः युद्ध से पहले की सारी तैयारियों की भारत ने की समीक्षा, बढ़ाई गई सभी बड़े प्रतिष्ठानों की सुरक्षा
भारतीय वायुसेना की Surgical Strike2 21 मिनट तक चली. बालाकोट में 3:45 बजे से 3:53 बजे तक, मुजफ्फराबाद में 3:48 बजे से 3:55 और चकोटी में 3:58 बजे से 4:04 बजे तक कार्रवाई की गई. ANI के अनुसार, सियालकोट एयरबेस से पाकिस्तान के एफ 16 विमानों ने भी उड़ान भर थी, लेकिन भारतीय मिराज 2000 विमानों के बेड़े को देखकर एफ 16 विमान भाग खड़े हुए.
भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हलचल मच गई है. पाकिस्तान ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. वहीं, भारतीय वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी सहित अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट कर दिया है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से संभावित रिएक्शन को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है. वहीं, नई दिल्ली में देश की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई.
Source : News Nation Bureau