/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/cabinet-metting-82.jpg)
सर्जिकल स्ट्राइक2 के बाद दिल्ली में कैबिनेट समिति की बैठक (ANI)
Surgical Strike2 के बाद दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक खत्म हो गई है. पीएम आवास पर करीब 45 मिनट तक CCS की बैठक चली. बैठक में रक्षा मंत्री शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि यह बैठक काफी अहम है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है. इसे लेकर पाकिस्तान ने भी कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के ठीक 12वें दिन भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला बोल दिया. इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान को भारी क्षति हुई है. हालांकि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने के बारे में तो बताया है, लेकिन हमले की जानकारी नहीं दी है.
Delhi: Meeting of Cabinet Committee on Security underway at 7, LKM pic.twitter.com/sCq0MZSB2u
— ANI (@ANI) February 26, 2019
बता दें कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हलचल मच गई है. पाकिस्तान ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. भारत में भी पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति की बैठक संपन्न हो गई है. पीएम आवास पर यह CCS की बैठक करीब 45 मिनट तक चली. भारत की सुरक्षा को लेकर चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं, क्योंकि Surgical Strike2 के बाद भी पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले को लेकर भारत पूरी तरह तैयार है. अब कोई आगे आतंकी हमला या पाकिस्तान द्वारा हमला न हो जाए इसकी चर्चा भी बैठक में हो सकती है. वहीं, भारतीय वायुसेना ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर वायु रक्षा प्रणाली को भी हाई अलर्ट कर दिया है.