पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछले ढाई साल में पहली बार अच्छा काम किया है। राहुल ने कहा, 'मैं और मेरी पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर पीएम मोदी के साथ हैं। वह जो कर रहे हैं, सही है।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी ने ढाई साल में पहली बार ऐसा ऐक्शन लिया है जो प्रधानमंत्री पद के लायक है।' ऐसा पहली बार है जब राहुल ने पीएम मोदी की पिछले ढाई साल में तारीफ की है।
नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर बुधवार को भारतीय जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। भारत के इस फैसले की खूब सराहना हो रही है। सभी विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता जाहिर की है।
सर्जिकल स्ट्राइक में 50 आतंकी मारे गये हैं।