सर्जिकल स्ट्राइक डे से पहले इसमें हिस्ला लेने वाले स्पेशल कमांडो संदीप सिंह शहीद

केंद्र सरकार और भारतीय सेना समेत पूरा देश 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के खात्मे के लिए किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का दूसरी वर्षगांठ मनाएगा

केंद्र सरकार और भारतीय सेना समेत पूरा देश 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के खात्मे के लिए किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का दूसरी वर्षगांठ मनाएगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक डे से पहले इसमें हिस्ला लेने वाले स्पेशल कमांडो संदीप सिंह शहीद

शहीद पैरा कमांडो संदीप सिंह

केंद्र सरकार और भारतीय सेना समेत पूरा देश 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के खात्मे के लिए किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का दूसरी वर्षगांठ मनाएगा लेकिन उससे ठीक पहले आतंक के खिलाफ इस कार्रवाई में हिस्सा लेने वाले स्पेशल कमांडो संदीप सिंह शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना ने मंगलवार को शहीद जवान लांस नायक संदीप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह नियंत्रण रेखा के समीप तंगधार सेक्टर में सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां कहा, 'बादामी बाग छावनी में, लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट, चिनार कॉर्प्स के कमांडर और सभी रैंकों ने गौरवान्वित राष्ट्र की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि दी है।'

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और कई सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे।

कालिया ने कहा, 'लांस नायक को तंगधार सेक्टर में एक अभियान के दौरान गोली लग गई थी। उनका तत्काल प्राथमिक इलाज किया गया और 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।'

सिंह 2007 में सेना में शामिल हुए थे। वह पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कोटला खुर्द गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

Sandeep Singh Surgical Strike hero Sandeep Singh killed
Advertisment