भारत सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की दूसरी वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) राजस्थान के जोधपुर(jodhpur) पहुंच गए हैं. वहां तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान तीनों सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री और राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. सेना को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर तीनों सेना के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स की संयुक्त कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
LIVE UPDATE
# विजिटर बुक में पीएम मोदी ने लिखा, ' देश के बहादुर सैन्य शक्ति पर गर्व है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए खुद को समर्पित कर दिया. सर्वोच्च बलिदान करने वाले बहादुरों को मैं तहे दिल से सम्मान करता हूं.'
"Nation is proud of brave military power that is determined & devoted to the safety of the motherland. My warm regards to the bravehearts who perform supreme sacrifice & are symbols of inspiration for every generation," PM wrote in visitors book at Jodhpur's Konark War memorial pic.twitter.com/yhARE5kkU5
— ANI (@ANI) September 28, 2018
# पीएम मोदी ने 'पराक्रम पर्व' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन और अवलोकन किया.
जोधपुर LIVE :सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे, पीएम मोदी ने कोणार्क वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलिhttps://t.co/AS95Q2HtEV pic.twitter.com/uDX3VY0aSs
— News State (@NewsStateHindi) September 28, 2018
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोणार्क स्टेडियम का भ्रमण किया.
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi visits the Konark stadium. He will inaugurate the Army exhibition 'Parakarm Parv' at Jodhpur Military Station today, marking the second anniversary of the surgical strike across the LoC. #Rajasthan pic.twitter.com/wM2cygTAag
— ANI (@ANI) September 28, 2018
# कोणार्क वॉर मेमोरियल स्थल पर विजिटर बुक में पीएम नरेंद्र मोदी ने साइन किया.
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi signs the visitors book at Konark War Memorial. #Rajasthan pic.twitter.com/1etG0xVXFj
— ANI (@ANI) September 28, 2018
# पीएम नरेंद्र मोदी कोणार्क वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi lays wreath at Konark War Memorial. #Rajasthan pic.twitter.com/ExoFRv1kh8
— ANI (@ANI) September 28, 2018
# जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर विजिटर बुक पर साइन किया. वह सेना प्रदर्शनी 'पराक्रम पर्व' का उद्घाटन करेंगे.
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi signs the visitors book at the Air Force Station. He will inaugurate the Army exhibition 'Parakarm Parv' at Jodhpur Military Station today, marking the second anniversary of the surgical strike across the LoC. #Rajasthan pic.twitter.com/WY0OSWh7NJ
— ANI (@ANI) September 28, 2018
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर के एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को दी गई 'गार्ड ऑफ ऑनर'.
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi accorded 'guard of honour' at Jodhpur airport. He will inaugurate Army exhibition 'Parakarm Parv' at Jodhpur Military Station and also attend the Combined Commanders' Conference today. #Rajasthan pic.twitter.com/eE3HfNLXSF
— ANI (@ANI) September 28, 2018
वहीं, आम जनता के लिए 29 और 30 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित प्रदर्शनी को खोल दिया जायेगा.
गौरतलब है कि भारत 28- 29 सितंबर 2016 की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था. यह सर्जिकल स्ट्राइक सेना के द्वारा किया गया सबसे बड़ी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई थी. भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया था. गुरुवार को सर्जिकल स्ट्राइक पर एक नया वीडियो भी जारी किया गया था.
और पढ़ें : Video: सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ से पहले रक्षा मंत्रालय ने जारी किया एक और वीडियो
Source : News Nation Bureau