/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/indiapakistan-34.jpg)
फाइल फोटो
14 फरवरी 2018 को पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हिंदुस्तान ने पाक के अधिकृत कश्मीर में जमकर बमबारी की. खबरों की मानें तो भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना PoK में बम गिराते दिखाई दे रही है. यह वीडियो सही है या नहीं, न्यूजस्टेट इसकी पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक विमान बम गिराते हुए नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में होली से पहले मनाई दीवाली, जानिए क्या हुआ, कब हुआ और कैसे हुआ
Surgical Strike2 Exclusive Video: 1000 Kg Bombs Dropped on Jaish Camp by Indian🇮🇳🇮🇳 Air Force Mirage 2000
#Surgicalstrike2#Balakot#Airstrike#IndiaStrikesAgainpic.twitter.com/L7nolLH5FH— Akshay Soygaonkar (@akshaysoygavkar) February 26, 2019
बता दें कि पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की और पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तबाही मचाने के पूरे कार्यक्रम की 5 सबसे बड़ी बातें, भारत में जश्न का माहौल
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर पुष्टि की कि वायुसेना के विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराएं हैं.
Source : News Nation Bureau