पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर के करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. भारत की ओर से इस जवाबी कार्रवाई के बाद बैठकों का दौर जारी है. इसी के तहत सर्वदलीय बैठक हुई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जवाहरलाल नेहरू भवन में चल रही बैठक में सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत सभी पार्टियों के नेता मौजूद थे. बैठक में सुषमा स्वराज विपक्षी नेताओं को भारत की इस कार्रवाई की जानकारी दीं.
बैठक के बाद सुषमा स्वराज ने कहा, 'मुझे खुशी है कि सभी दलों ने एक स्वर में सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और सरकार के आतंकवाद विरोधी अभियानों का समर्थन किया.'
इसे भी पढ़ें: भारत की कार्रवाई के बाद मसूद अजहर ने हाफिज सईद से की मुलाकात, ISI कर रही मध्यस्थता: सूत्र
बता दें कि वायुसेना का मिराज विमानों ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बालाकोट और मुजफ्फराबाद के आसपास आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. जिसमें 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.
Source : News Nation Bureau