SurgicalStrike2 : LOC से 5 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले सभी स्कूलों को किया गया बंद

इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्‍तान को भारी क्षति हुई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
SurgicalStrike2 : LOC से 5 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले सभी स्कूलों को किया गया बंद

मिराज 2000 (फाइल फोटो)

भारत ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है. पुलवामा हमले के ठीक 12वें दिन भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला बोल दिया. इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्‍तान को भारी क्षति हुई है. हालांकि पाकिस्‍तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने के बारे में तो बताया है, लेकिन हमले की जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि हमले में 300 आतंकी मारे गए हैं. 

Advertisment

publive-image

Source : News Nation Bureau

india avenge pulwama LOC Pulwama Revenge Mirage 2000 surgical strike part 2 pakistan
      
Advertisment