VL-SRSM मिसाइल जमीन से हवा में करेगी मार, परीक्षण रहा सफल

यह मिसाइल उन हथियारों, लड़ाकू विमानों और एंटी शिप मिसाइलों को भी निशाना बनाने में सक्षम है, जो रडार और इंफ्रारेड को चकमा देने में माहिर होते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Missile

वीएल-एसआरएसएएम पोत पर तैनात की जाने वाली हथियार प्रणाली है.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली वर्टिकल लांच मिसाइल का ओडिशा तट स्थित चांदीपुर परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है. यह परीक्षण भारतीय नौसैनिक पोत से शुक्रवार 24 जून को किया गया. वीएल-एसआरएसएएम पोत पर तैनात की जाने वाली हथियार प्रणाली है, जो समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों सहित सीमित दूरी के विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर कर सकती है. सरल शब्दों में कहें तो यह मिसाइल उन हथियारों, लड़ाकू विमानों और एंटी शिप मिसाइलों को भी निशाना बनाने में सक्षम है, जो रडार और इंफ्रारेड को चकमा देने में माहिर होते हैं.

Advertisment

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर
प्रणाली का प्रक्षेपण एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य के प्रतिरूपी विमान के खिलाफ सफलतापूर्वक किया गया. आईटीआर, चांदीपुर द्वारा तैनात कई ट्रैकिंग उपकरणों का उपयोग करते हुए और हेल्थ पैरामीटर का ध्यान रखते हुए वाहन के उड़ान पथ की निगरानी की गई. परीक्षण प्रक्षेपण की निगरानी डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने की. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने वीएल-एसआरएसएएम के सफल उड़ान परीक्षण के लिए भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की सराहना की और कहा कि इस स्वदेशी मिसाइल प्रणाली के विकास से भारतीय नौसेना की रक्षात्मक क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने सफल उड़ान परीक्षण में शामिल टीमों की सराहना की. उन्होंने कहा, परीक्षण ने भारतीय नौसेना के पोतों पर स्वदेशी हथियार प्रणाली के एकीकरण को साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय नौसेना के बल को बढ़ाने वाला साबित होगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण की दिशा में एक और मील का पत्थर है.

मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वीएल-एसआरएसएएम के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय नौसेना को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और रक्षा उद्योग को ओडिशा के चांदीपुर तट पर वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई. यह सफलता हवाई खतरों के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा क्षमता को और बढ़ाएगी.'

HIGHLIGHTS

  • रडार और इंफ्रारेड को चकमा देने में माहिर है मिसाइल
  • आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और मील का पत्थर
मिसाइल VL-SRSM Successful Missile Test जमीन से हवा परीक्षण
      
Advertisment