/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/09/45-SureshPrabu.jpg)
दिव्यांगो के साथ अमानवीय व्यवहार की खबर आती रहती है। शनिवार को भी ओडिशा के बालेश्वर स्टेशन से ऐसी ही खबर आई। बालेश्वर स्टेशन एक दिव्यांग के साथ दो RPF के जवान ने मारपीट की। इस घटना का विडियो क्लिप सामने आया।
विडियो के सामने आते ही इस घटना की आलोचना होने लगी। मामला रेल मंत्री सुरेश प्रभु की जानकारी में आया। उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश दिए और कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि आरपीएफ के उन दोनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच कराने की भी बात कही।
I had taken immediate cognizance of the case,had ordered enquiry.Subsequently,two RPF personnel responsible have been put under suspension https://t.co/QWgIQ5y2wm
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) January 8, 2017
रेल मंत्री ने ट्वीट किया, ‘आरपीएफ डीजी (महानिदेशक) को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।’
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्लैटफार्म पर तीन जनवरी को आरपीएफ कर्मियों द्वारा इस व्यक्ति के साथ मारपीट की गई हालांकि केंद्रीय बल के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज किया और कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
आरोप है कि एक पैर गंवा चुके उस व्यक्ति को इसलिए पीटा गया क्योंकि उस पर मोबाइल फोन कथित तौर पर चुराने का आरोप था।