logo-image

टीडीपी की नाराजगी से खाली हुआ मंत्रालय सुरेश प्रभु को मिला

मोदी सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को एक और मंत्रालय का चार्ज दिया गया है। प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है।

Updated on: 10 Mar 2018, 03:27 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को एक और मंत्रालय का चार्ज दिया गया है। प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है।

मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार तेलुगु देशम पार्टी के अशोक गजपति राजू के रिजाइन करने के बाद खाली हुआ था। राजू का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार किया था। इस बात की पुष्टि राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने की थी।

प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति कोविंद ने सुरेश प्रभु को उड्डयन मंत्रालय का चार्ज उनके हाल के जिम्मेदारी के साथ दिया है।'

और पढ़ें: संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, हंगामे के कारण लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित

बता दें कि टीडीपी के दो सांसदों वायएस चौधरी ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम पार्टी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के कहने पर किया है।

नायडू ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि वह विपक्ष के द्वारा लगातार आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जा न दिला पाने की वजह से घेरे जा रहे थे।

और पढ़ें: राष्ट्रपति ने स्वीकार किए TDP मंत्रियों के इस्तीफे, PM संभालेंगे विमान मंत्रालय का कार्यभार