हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने नए साल के बोनस पर दी कर्मचारियों को 1200 कारें!

सावजी ढोलकिया ने कर्मचारियों को नए साल के बोनस के तौर पर 1200 कारों दिया तोहफा। प्रत्येक कर्मचारी को मिलेगी कार।

सावजी ढोलकिया ने कर्मचारियों को नए साल के बोनस के तौर पर 1200 कारों दिया तोहफा। प्रत्येक कर्मचारी को मिलेगी कार।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने नए साल के बोनस पर दी कर्मचारियों को 1200 कारें!

सावजी ढोलकिया , हीरा कारोबारी (पिक्चर क्रेडिट- सावजी ढोलकिया की वेबसाइट)

सूरत के हीरो के व्यापारी सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को नए साल के बोनस के तौर पर कार का तोहफा दिया है। बोनस के तौर पर सावजी ने 1200 कारों का तोहफे के रुप में बांटी है। गुजरात बेस्ड कारोबारी सावजी सूरत और सौराष्ट्र में सावजीकाका के नाम से मशहूर हैं।

Advertisment

साल 2013 में सावजी ने यह सिलसिला शुरु किया था। उस समय सावजी ने मारुति, डटसन और फिएट की 1260 कारें तोहफे के रुप में अपने कर्मचारियों को बांटी थी। इस बार सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को डटसन की 1200 रेगी-गो कारें अपने कर्मचारियों को बतौर नए साल के तोहफे के रुप में बांटी है।

और पढ़ें- 

बड़े पर्दे पर 'मंटो' की दस्तक, देखें नवाजुद्दीन का पहला लुक

Source : News Nation Bureau

Savji Dholakia Diamond Merchant
Advertisment