New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/03/83-499293742-savji3_6.jpg)
सावजी ढोलकिया , हीरा कारोबारी (पिक्चर क्रेडिट- सावजी ढोलकिया की वेबसाइट)
सूरत के हीरो के व्यापारी सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को नए साल के बोनस के तौर पर कार का तोहफा दिया है। बोनस के तौर पर सावजी ने 1200 कारों का तोहफे के रुप में बांटी है। गुजरात बेस्ड कारोबारी सावजी सूरत और सौराष्ट्र में सावजीकाका के नाम से मशहूर हैं।
Advertisment
साल 2013 में सावजी ने यह सिलसिला शुरु किया था। उस समय सावजी ने मारुति, डटसन और फिएट की 1260 कारें तोहफे के रुप में अपने कर्मचारियों को बांटी थी। इस बार सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को डटसन की 1200 रेगी-गो कारें अपने कर्मचारियों को बतौर नए साल के तोहफे के रुप में बांटी है।
और पढ़ें-
बड़े पर्दे पर 'मंटो' की दस्तक, देखें नवाजुद्दीन का पहला लुक
Source : News Nation Bureau