/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/19/71-sanjay.jpg)
बाबरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संजय राऊत की प्रतिक्रिया
बाबरी विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत ने फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सरकार को आरोपपत्र वापस लेना चाहिए, एक हाथ पर आप राम मंदिर के निर्माण की बात करते हैं और फिर यह कैसे कर सकते हैं?
Govt should withdraw chargesheet. How can on one hand you do this and then talk of building Ram Mandir?: Sanjay Raut,Shiv Sena #BabriMasjidpic.twitter.com/y1ilBphvJF
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आडवाणी जी को राष्ट्रपति के रेस से बाहर करने के लिए नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के जरिए यह रणनीति अपनाई है, मोदी नही चाहते है कि आडवाणी राष्ट्रपति बने।
वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है पार्टी उस फैसले का गहन अध्ययन कर रही है।
Supreme Court has given the verdict. Party would study the verdict in detail: Sambit Patra, BJP spokesperson on #BabriMasjidpic.twitter.com/XnCtjQAWcL
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फ़ैसले पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि, 'क्यूंकी मैं पार्टी की कार्यकर्ता हूँ और मैं कैबिनेट में भी हूँ तो न्यायिक गतिविधि पर मेरा कुछ भी बोलना अनुचित होगा'।
HIGHLIGHTS
- संजय राऊत ने फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सरकार को आरोपपत्र वापस लेना चाहिए।
- लालू यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आडवाणी जी को राष्ट्रपति के रेस से बाहर करने के लिए नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के जरिए यह रणनीति अपनाई है।
Source : News Nation Bureau