सुप्रीम कोर्ट में गरीब अगड़ों को आरक्षण की समीक्षा की सुनवाई कल भी रहेगी जारी

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की याचिका पर सुनवाई कल यानी बुधवार को भी जारी रखेगा.

author-image
nitu pandey
New Update
सुप्रीम कोर्ट में गरीब अगड़ों को आरक्षण की समीक्षा की सुनवाई कल भी रहेगी जारी

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की याचिका पर सुनवाई कल यानी बुधवार को भी जारी रखेगा. क्या संविधान संशोधन को चुनौती देने वाली दलीलें, जो सामान्य श्रेणई के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देती है, संविधान द्वारा सुना जा सकता है. इसपर बुधवार को सुनवाई होगी.

Advertisment

बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में लोकसभा चुनाव से पहले संविधान संशोधन के जरिए आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का दिया था. हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले को कई संगठनों ने चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की गई.

इसे भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को खत्म कर दिया तो सजा किस बात की- गुलाम नबी आजाद

2 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले की नियम-कायदों की रोशनी में समीक्षा करने की मंजूरी दी थी. जिसे लेकर आज यानी मंगलवार को सुनवाई हुई. बुधवार को भी यह सुनवाई होगी.

Supreme Court EWS Reservation reservation
      
Advertisment