/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/04/62-kejri.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो :IANS)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल (एलजी) के बीच अधिकारों की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ी जीत... लोकतंत्र के लिए एक बड़ी जीत...'
A big victory for the people of Delhi...a big victory for democracy...
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 4, 2018
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने बुधवार शाम 4 बजे अपने आवास पर दिल्ली कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
केजरीवाल ने कहा, 'मैंने शाम 4 बजे (बुधवार) अपने आवास पर कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। अब तक रुके हुए जनहित के प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी।'
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को साफ कहा है कि उप-राज्यपाल के पास निर्णय लेने की कोई स्वतंत्र शक्ति नहीं है और उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की सलाह पर काम करना चाहिए।
पांच जजों की संवैधानिक बेंच के प्रमुख चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि संसद का कानून ही सर्वोच्च है, दिल्ली में 'अराजकता' के लिए कोई जगह नहीं है।
दीपक मिश्रा ने कहा कि चुनी हुई सरकार के फैसले में एलजी बाधा नहीं डाल सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमीन, पुलिस और कानून व्यवस्था को छोड़कर दिल्ली सरकार को अन्य दूसरे मुद्दों पर सरकार चलाने और फैसले लेने का अधिकार है।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है। उसके लिए मैं दिल्ली की जनता के तरफ से सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं।'
और पढ़ें: SC ने कहा चुनी हुई सरकार सर्वोच्च, कैबिनेट की सलाह से काम करें LG
Source : News Nation Bureau