सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी 10 साल की रेप पीड़िता को गर्भपात कराने की इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 10 साल की बलात्कार पीड़िता की गर्भपात कराने की याचिका को खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 10 साल की बलात्कार पीड़िता की गर्भपात कराने की याचिका को खारिज कर दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी 10 साल की रेप पीड़िता को गर्भपात कराने की इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 10 साल की बलात्कार पीड़िता की गर्भपात कराने की याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि अब बहुत देर हो चुकी है। गर्भपात कराने पीड़िता की जान को खतरा हो सकता है। पीड़िता 32 सप्ताह की गर्भवती है। इस मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस जे.एस. खेहर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला सुनाया।

Advertisment

गर्भवती बच्ची के परीक्षण के लिए चंडीगढ़ के पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। इसके मुताबिक, गर्भपात से पीड़िता के जीवन को खतरा हो सकता है।

रिपोर्ट के आधार पर पीठ ने कहा, 'गर्भावस्था 32 सप्ताह की है। 10 वर्षीय बालिका के लिए यह बड़ा जोखिम है। यह प्रारंभिक गर्भावस्था नहीं है।' कोर्ट ने गर्भपात की अनुमति देने के संबंध में बच्ची के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया था।

यह आदेश वकील आलोक श्रीवास्तव की याचिका पर आया है। उन्होंने पहले चंडीगढ़ की जिला अदालत में याचिका दायर की थी, जो 18 जुलाई को खारिज हो गई। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली।

इसे भी पढ़ें: IPL नीलामी पर SC ने BCCI से पूछा- ई ऑक्शन क्यों नहीं करते

याचिका खारिज करते हुए खंडपीठ ने कहा कि बच्ची को उचित देखभाल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यह भी कहा गया कि बच्चे के प्रसव के संबंध में चिकित्सक सर्वश्रेष्ठ विकल्प अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं।

याचिकाकर्ता ने 'मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971' के अधिनियम 3 में संशोधन की मांग की है, जिसके तहत 20 हफ्ते से ज्यादा समय के गर्भ को गिराया नहीं जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने तीन जुलाई को कोलकाता की 26 सप्ताह की एक गर्भवती महिला को गर्भपात की अनुमति हालांकि दे दी थी। न्यायालय ने यह अनुमति शहर के प्रमुख अस्पताल एसएसकेएम की उस रिपोर्ट के आधार पर दी थी, जिसमें कहा गया है कि भ्रूण गंभीर रूप से विकृत हो चुका है।

IANS के इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करेंगे नीतीश कुमार

Source : News Nation Bureau

Supreme Court turns down abortion plea
      
Advertisment