हाईवे के आसपास शराब दुकानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

कोर्ट ने अपने इस आदेश में कहा था कि 31 मार्च के बाद राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गो पर 500 मीटर की दूरी तक शराब की दुकाने नहीं रहेंगी।

कोर्ट ने अपने इस आदेश में कहा था कि 31 मार्च के बाद राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गो पर 500 मीटर की दूरी तक शराब की दुकाने नहीं रहेंगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हाईवे  के आसपास शराब दुकानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

हाईवे के आसपास शराब दुकानों को लेकर SC आज सुनाएगा फैसला

शराब की दुकानें राजमार्गों से 500 मीटर की दूरी तक हटा दी जाएगीं या उन्हें राहत मिलेगी इस बात का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में होगा। इस मामले पर सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Advertisment

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने 15 दिसंबर को राजमार्गों के पास शराब दुकानों को लेकर एक आदेश जारी किया था। कोर्ट ने अपने इस आदेश में कहा था कि 31 मार्च के बाद राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गो पर 500 मीटर की दूरी तक शराब की दुकाने नहीं रहेंगी।

कोर्ट के इस आदेश के बाद शराब विक्रेताओँ और राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कोर्ट से आदेश लागू करने की समय सीमा बढ़ाने और आदेश में संशोधन करने की मांग की थी।

कोर्ट के इस आदेश के बाद होटल और रेस्टोरेंट के मालिक भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं उनका कहना है कि कोर्ट के इस आदेश की आड़ में सरकारें उनके लाइसेंस भी रिन्यू करने से मना कर सकती है ऐसे में कोर्ट अपना आदेश साफ करे।

राज्य सरकारों का कहना था कि सभी राज्यों के लिए एक समान आदेश नहीं दिया जा सकता क्योंकि सभी राज्य की भौगोलिक स्थिति अलग होती है। पहाड़ी राज्यों हिमाचल, अरुणाचल, मेघालय और सिक्किम भी कोर्ट में याचक की मुद्रा में खड़े थे।

कई राज्यों का कहना था कि पहाड़ी क्षेत्रों में हाईवे से शराब की दुकाने 500 मीटर दूर करने का मतलब है कि सभी दुकाने बाहर हो जाएंगे। राज्यों का ये भी कहना था कि कई जगह बस्तियां हाईवे से लगी हुई होती हैं ऐसे मे 500 मीटर की दूरी का मतलब है कि दुकाने बस्ती के बाहर हो जाना।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक का मुद्दा 5 जजों की संवैधानिक पीठ के पास भेजा

कोर्ट के इस फैसले को लेकर होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की ओर से कहा गया था कि दिल्ली का होटल ताज, मौर्या व अन्य कई बड़े छोटे होटल और रेस्टोरेन्ट भी इसकी चपेट में आ रहे हैं क्योंकि शराब की बिक्री पर रोक के चलते सरकार उनका लाइसेंस रिन्यू करने से मना कर सकती है।

इसे भी पढ़ेंः एक अप्रैल से नहीं बिकेंगी बीएस-3 गाड़ियां, सुप्रीम कोर्ट की रोक से ऑटो कंपनियों को झटका

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Liquor
      
Advertisment