सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने पर हुआ था प्रदर्शन
सबरीमाला मंदिर में घुसीं दो महिलाओं ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था, जिसके बाद केरल में काफी बवाल हुआ था. एक महिला ने तो बाद में यह भी आरोप लगाया था कि उसकी सास ने भी उसे प्रताड़ित किया था.
Supreme Court to hear tomorrow pleas of Kanaka Durga and Bindu Ammini who had entered the #SabarimalaTemple on January 2 & sought police protection. One of the woman was later allegedly assaulted by her mother-in-law.
— ANI (@ANI) January 17, 2019
बता दें कि केरल की दो महिलाओं कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रार्थना व दर्शन किया था. ये महिलाएं उसी आयु वर्ग की हैं, जिस पर अब तक प्रतिबंध लगा हुआ था. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक को हटा दिया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ संगठनों द्वारा न्यायालय के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है.
सबरीमाला में टूटी परंपरा, 2 महिलाओं ने किए दर्शन, देखें VIDEO
केरल डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) लोकनाथ बेहरा ने दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने की पुष्टि करते हुए कहा था, 'यह पुलिस की ज़िम्मेदारी है कि जो भी महिलाएं मंदिर में प्रवेश चाहती हैं, उन्हें पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था देते हुए ज़िम्मेदारी निभाई जाए. हमने अपने काम को बख़ूबी अंजाम दिया है.'
Source : News Nation Bureau