सहारा प्रमुख के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का मामला

निवेशकों को पैसा लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। निवेशकों को पैसा लौटाने से जुड़ा मामला सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और सेबी के बीच का है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सहारा प्रमुख के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का मामला

सुब्रत रॉय सहारा (फाइल फोटो)

निवेशकों को पैसा लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। निवेशकों को पैसा लौटाने से जुड़ा मामला सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और बाजार नियामक संस्था के बीच का है।

Advertisment

इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रॉय को 552 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि अगर रॉय पैसा नहीं जमा करा पाते हैं तो कोर्ट जब्त की गई एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर देगी।

इससे पहले 19 जून को रॉय के पैरोल को 5 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। स्वास्थ्य का हवाला देते हुए रॉय 18 मई को सेबी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। हालांकि सेबी की विशेष अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी, 552 करोड़ का चेक बाउंस हुआ तो भुगतने होंगे परिणाम

सेबी कोर्ट को इस मामले में रॉय और उनके ग्रुप की तीन कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करना है।

2012 में सेबी ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन, सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट और उनके प्रोमोटर सुब्रत रॉय के साथ तीन निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन सभी पर शेयर बाजार में कंपनी लिस्ट किए बिना निवेशकों से पैसे उगाही करने का आरोप है।

IRDA संभालेगा सहारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजमेंट, टेकओवर का किया ऐलान

HIGHLIGHTS

  • निवेशकों को पैसा लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
  • निवेशकों को पैसा लौटाने से जुड़ा मामला सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और सेबी के बीच का है

Source : News Nation Bureau

Subrot Roy Sahara Sahara-SEBI Supreme Court sahara
      
Advertisment