जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन बड़ा है. आज एक तरफ सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद हटाने के खिलाफ दाखिल सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा, वहीं केंद्र सरकार राज्य के लिए विशेष पैकेज का ऐलान कर सकती है. इन याचिकाओं की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच करेगी. आज शाम को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इसमें जम्मू-कश्मीर को लेकर विकास की योजनाओं का खाका खींचा जा सकता है. आज कश्मीर के कश्मीर के 10 और थाना क्षेत्रों में ढील दी जाएगी. आज से घाटी में हाईस्कूल खुल रहे हैं.
बता दें कि नई व्यवस्था के बाद 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे. राज्य में 31 अक्टूबर, 2019 से 106 केंद्रीय कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे, लेकिन 30 अक्टूबर तक केंद्र और राज्य के कानून लागू रहेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो