नोटबंदी से जुड़ी तमाम याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 2 दिसंबर को सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं पर सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी की जमीनी हकीकत को जानना चाहती है।
केंद्र ने एक याचिका दायर कर नोटबंदी से जुड़ी सभी याचिकाओं को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विस्तार से सुनवाई करेगी।
मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने कहा, 'देखेंगे क्या किया जा सकता है।ये एक गंभीर मामला है।'
याचिकाकर्ता मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि जनता को इस फैसले से परेशानी हो रही है। लोगों को अपने पैसे के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि लोगों की मुश्किलें दूर करने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।
Source : News Nation Bureau