राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ आयकर मामले में 4 दिसंबर को अंतिम दलील सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आयकर मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की याचिकाओं पर अंतिम दलीलों को सुनने के लिये 4 दिसंबर की तारीख तय की.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आयकर मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की याचिकाओं पर अंतिम दलीलों को सुनने के लिये 4 दिसंबर की तारीख तय की.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ आयकर मामले में 4 दिसंबर को अंतिम दलील सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आयकर मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की याचिकाओं पर अंतिम दलीलों को सुनने के लिये 4 दिसंबर की तारीख तय की. राहुल और सोनिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें 2011-12 के लिये उनके कर आकलन को दोबारा खोलने के मामले में उन्हें राहत देने से मना कर दिया गया था.

Advertisment

शीर्ष अदालत ने उनकी याचिकाओं पर कोई नोटिस नहीं जारी किया क्योंकि आयकर विभाग की ओर से उसके वकील उपस्थित थे. आयकर विभाग ने शीर्ष अदालत में केवियट दायर किया था कि उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अगर कोई अपील दायर की जाती है तो उसका भी पक्ष सुना जाए.

केवियट एक कानूनी प्रक्रिया है जिसके जरिये मुकदमे के किसी भी पक्षकार द्वारा दायर आवेदन पर दूसरे पक्ष को सुने बगैर कोई आदेश नहीं दिया जाता है.

संक्षिप्त सुनवाई के बाद जस्टिस ए के सीकरी और जस्टिस एस ए अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा, 'चूंकि प्रतिवादी (आयकर विभाग) उपस्थित है इसलिये हम औपचारिक नोटिस नहीं जारी कर रहे हैं. हम मामले में अंतिम दलील के लिये 4 दिसंबर की तारीख तय करते हैं.'

अपील राहुल, सोनिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने दायर की है. उन्होंने हाई कोर्ट के 10 सितंबर के आदेश को चुनौती दी है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आयकर मामला नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें वे फौजदारी मामले का सामना कर रहे हैं.

Source : PTI

राहुल गांधी rahul gandhi Supreme Court Sonia Gandhi Delhi High Court सोनिया गांधी सुप्रीम कोर्ट National Herald Case Income Tax case
      
Advertisment